Nepal-India Map Dispute : Subramanian Swamy बोले,विदेश नीति में करना होगा बदलाव | वनइंडिया हिंदी

2020-06-14 395

BJP leader Subramanian Swamy has commented on the ongoing border dispute between Nepal and India. Swamy said that foreign policy needs to change. He also questioned the government what is it that has forced Nepal to break relations with India.Subramanian Swamy tweeted, 'How can Nepal think for Indian territory? His feelings have been so hurt that he wants to break relations with India? Is it not our failure? Foreign policy needs to be re-established.

नेपाल और भारत के बीच चल रहे सीमा विवाद पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तल्ख टिप्पणी की है। स्वामी ने कहा कि विदेश नीति को बदलने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल भी किया कि ऐसा क्या है जिसने नेपाल को भारत के साथ रिश्ते तोड़ने पर मजबूर किया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, 'भारतीय क्षेत्र के लिए नेपाल कैसे सोच सकता है? उनकी भावनाओं को इस कदर चोट पहुंचाई गई है कि वो भारत के साथ रिश्तों को तोड़ना चाहते हैं? क्या यह हमारी विफलता नहीं है? विदेश नीति को फिर से स्थापित किए जाने की जरूरत है।

#IndiaNepalDispute #MapDispute #SubramanianSwamy

Videos similaires